कोविड के बाद फिर पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेन: 13 सितंबर से दुर्ग-अजमेर के लिए और 14 से जम्मू के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ से राजस्थान और जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों के सफर को रेलवे ने त्योहार पर राहत भरा कर दिया है। दुर्ग-अजमेर और दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें फिर से शुरू हो रही हैं। दुर्ग-अजमेर (08217) 13 सितंबर से और अजमेर-दुर्ग (08218) 14 सितंबर से चलेगी। इसी तरह दुर्ग-जम्मूतवी (08549) 14 सितंबर और जम्मूतवी-दुर्ग (08550) का 16 सितंबर से शुरू होंगी। कोविड-19 के कारण दोनों ट्रेनें बंद की गई थीं।
ट्रेन में होंगे 20 कोच, हर सोमवार दुर्ग, मंगलवार को अजमेर से चलेगी
इस ट्रेन को 20 कोच के साथ चलाया जा रहा है। ट्रेन हर सोमवार दुर्ग और प्रत्येक मंगलवार को अजमेर से चलेगी। इसमें 2 एसएलआरडी, 2 सामान्य, 11 स्लीपर कोच लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 3 AC-3 और 2AC- 2 की सुविधा दी गई है। यात्री इस ट्रेन के परिचालन के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है और कोरोना संक्रमण के चलते केवल कंफर्म टिकट के ही यात्रियों को सफर करने की अनुमति होगी।
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दुर्ग से शाम 4 बजे रवाना होकर 4.30 बजे रायपुर, 5.11 बजे तिल्दा नेवरा, 5.33 बजे भाटापारा, 6.50 बजे उसलापुर रात 8.25 बजे पेंड्रा रोड, 9.20 बजे अनूपपुर, रात 12.50 बजे कटनी और मुड़वारा होते हुए अगले दिन शाम 5.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी तरह अजमेर से शाम 7.25 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 4.28 बजे पेंड्रा रोड, 6.55 बजे उसलापुर, 7.51 बजे भाटापारा, 9.05 बजे रायपुर और रात 10.11 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार चलेगी
दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 14 सितंबर से दुर्ग से दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रायपुर, 1.43 बजे भाटापारा, 2.45 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन शाम 6.12 बजे जम्मू पहुंचेगी। वहीं, जम्मू से प्रत्येक गुरुवार 16 सितंबर से सुबह 4.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजे पेंड्रा रोड, 8 बजे बिलासपुर, 8.53 बजे भाटापारा, 9.55 बजे रायपुर, 11.05 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
20 कोच होंगे ट्रेन में, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
इस ट्रेन में 3AC-6, 2AC-1, एक 2AC कम 3AC, स्लीपर-7, पेंट्रीकार-1, लगेज वाहन-1 और सामान्य-3 सहित कुल 22 कोच होंगे। यह ट्रेन रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला कैंट, लुधियाना कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।