कोरोना: बीते 24 घंटे में 25 हजार से अधिक संक्रमण के नए मामले, मृतकों की संख्या ने बढ़ाई चिंता
नई दिल्ली। कोरोना की लहर के बीच जहां मंगलवार को सोमवार की तुलना में 1800 से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं वहीं मृतकों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,404 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 339 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 37,127 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट से हालात सामान्य हो रहे हैं। हालांकि, केरल में कोरोना का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।
सोमवार को 27,254 नए मामले आए थे सामने
सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,254 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 219 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 37,687 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कवच बनकर सामने आ रहा है। टीका लेने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका कम होती है। देश के छह राज्यों में कोरोना की पहली खुराक का वैक्सीनेशन अभियान 100 फीसदी पूरा कर लिया गया है। पिछले महीने हिमाचल प्रदेश को सबसे पहले यह कामयाबी मिली थी और अब इस सूची में पांच और राज्यों के नाम शामिल हो गए हैं। इन सभी छह राज्यों में कोरोना की पहली खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है।
केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 15,058 नए कोरोना के मामले
मंगलवार को केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 15,058 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। इस दौरान 28,439 कोरोना के मरीज ठीक हुए थे और 99 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई थी।
केरल से गोवा आने वाले यात्रियों के लिए पांच दिन का क्वारंटीन अनिवार्य
गोवा ने केरल से आने वाले यात्रियों के लिए पांच दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है। खासकर विद्यार्थियों और केरल से काम के मकसद से राज्य आ रहे लोगों के लिए। रविवार को जारी एक अधिसूचना में, गोवा प्रशासन ने जारी राज्यव्यापी कर्फ्यू को भी 20 सितंबर तक बढ़ा दिया है और तटीय राज्य में कसीनो समेत कई गतिविधियों पर प्रतिबंधों को जारी रखा है। इस साल 24 घंटे का कर्फ्यू पहली बार नौ मई को लगाया गया था और उसके बाद से इसे लगातार बढ़ाया जा रहा है।