राजीव मितान क्लब सम्मेलन: छत्तीसगढ़ में 13 हजार से अधिक क्लब बनाए जा रहे, हर साल दिए जाएंगे 1 लाख- मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस की ओर से युवा सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बस्तर सांसद दीपक बैज, महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे, फ़िल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी शामिल हुए. राजीव मितान क्लब सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पहचान राज्य के युवा ही दे रहे हैं। बस्तर से निकलकर युवा छत्तीसगढ़ को अंतराष्ट्रीय ख्याति दिला रहे है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के युवा हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं. राज्य के युवा ही नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ने का काम कर रहे हैं. युवा सम्मेलन का कार्यक्रम राजीव के नाम पर आयोजित है। राजीव गांधी युवा भारत के अग्रणी नेता रहे हैं. वे भारत के लाखों युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के युवा कलाकार, खिलाड़ी और गायकों का सम्मान किया. फ़िल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी, गायिका आरु साहू, गायक ऋषि राज पाण्डेय, पर्वतारोही चित्रसेन, यूपीएससी में चयनित आकाश शुक्ला, सीजीपीएसी टॉपर क्षीरनिधि मेधा सहित अन्य टॉपर शामिल हुए। बता दें कि इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की. देवेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया। साथ ही प्रसिद्ध कॉमेडियन श्याम रंगीला ने भी मितान क्लब योजना की तारीफ की. इसके अलावा पैरा ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश ने भी सरकार की जमकर तारीफ की।