भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, छत्तीसगढ़ से रमन, सरोज, चंद्राकर समेत इन्हें मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट

bjp-flag

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है. भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर, लता उसेंडी, सांसद अरुण साव को शामिल किया गया है. दरअसल अगले साल होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान किया है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम भी शामिल है.

इसके अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह समेत कई के नाम हैं. हालांकि भाजपा की इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात है कि लखीमपुर खीरी कांड को लेकर लगातार मुखर रहने वाले सांसद वरुण गांधी का नाम नहीं है. इतना ही नहीं उनकी मां मेनका गांधी को भी इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है.

रीसेंट पोस्ट्स