कोयले की छत्तीसगढ़ में कमी ना हो उसपर हमारे अधिकारियों ने लगातार नज़र बना रखी है: भूपेश बघेल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते सीएम भूपेश बघेल ने कहा – कोयले की छत्तीसगढ़ में कमी ना हो उसपर हमारे अधिकारियों ने लगातार नज़र बना रखी है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मैं कल बनारस जा रहा हूं। कल बनारस में प्रियंका गांधी की बड़ी रैली है, उसमें मैं भी शामिल होने जा रहा हूं।

बता दें कि विद्युत संयंत्रों में कोयले की कमी को देखते हुए एक कोर मैनेजमेंट टीम (सीएमटी) का गठन किया गया है, जो दैनिक आधार पर कोयला स्टॉक की बारीकी से निगरानी और प्रबंधन कर रहा है. बिजली मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति में सुधार के लिए कोल इंडिया लिमिटेड और रेलवे के साथ भी जरूरी कार्रवाई को मंत्रालय सुनिश्चित कर रहा है। पिछले हफ्ते की शुरुआत में, बिजली मंत्री आर के सिंह ने देश में ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की कमी को स्वीकार किया था और इसे सामान्य स्थिति से परे करार दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी कहा था कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में बिजली की मांग कम हो जाएगी और संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति में भी सुधार होगा।

रीसेंट पोस्ट्स