सड़क दुर्घटना: दुर्ग-भिलाई में दो दिन के भीतर तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

दुर्ग। दुर्ग-भिलाई शहर में दशहरा उत्सव के दौरान भीड़भाड़ और अनियंत्रित ट्रैफिक ने दो दिन के भीतर तीन लोगों की जान ले ली। एक युवक जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है। इनमें तीन की पहचान हो गई है, जबकि एक मृतक अज्ञात है। शनिवार सुबह 7 बजे के करीब एक तेज रफ्तार बाइक सवार एक खंभे से जा टकराया। इस दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए तो वहीं युवक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक काफी तेज रफ्तार में बाइक चलाते जा रहा था। अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह खंभे से टकरा गया। बाइक चालक की पहचान भिलाई नगर थाना अंतर्गत सेक्टर 5, सड़क 5 मकान नंबर 13एफ निवासी निखिल बाग पिता कृष्णा बाग (25 वर्ष) के रूप में हुई है।

भिलाई नगर पुलिस के अनुसार निखिल 25 मिलियन चौक की तरफ से सेक्टर-5 की ओर जा रहा था। वह तेज रफ्तार में अपनी बाइक को जिगजैक स्टाइल में लहरा रहा था। जैसे ही वह साईं पान दुकान के पास पहुंचा उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह डिवाइडर के पास पोल से जा टकराया। राहगिरों ने उसे सुपेला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।

ट्रक ने मारी कार को टक्कर चालक की मौत

जेवरा चौकी पुलिस के मुताबिक अनुष्ठा रेसीडेंसी निवासी प्रदीप पवार (60 वर्ष) शनिवार देर शाम 7 बजे करहीडीह से घर अनुष्ठा रेसीडेंसी जा रहे थे। वह जैसे ही गायत्री पैलेस के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रदीप बुरी तरह घायल कार के अंदर ही फंसे रहे। राहगिरों ने तत्काल उन्हें कार से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात का शव

पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने बताया कि शनिवार को मालवीय चौक पॉलीटेक्नीक के पास सड़क किनाए एक अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि मृतक के शरीर में काफी चोट के निशान थे। जांच में यह बात सामने आई है कि उसे कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चला गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल की मॉच्युरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

मेकाहारा मेंचल रहा उपचार

शुक्रवार रात पौने 9 बजे के करीब को सेक्टर-1 एसबीआई चौक के पास कैंप-2 निवासी देवराज पिता छविदास (25 वर्ष) दशहरा उत्सव देखकर बाइक से घर लौट रहा था। सेक्टर-1 एसबीआई चौक और मुर्गा चौक के बीच उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान रायपुर दीनदयाल कालोनी निवासी शैलेन्द्र कुमार गिरी भिलाई आ रहा था। अचानक बाइक को सामने देख उसने अपनी कार का नियंत्रण खो दिया और बाइक व कार में तेज टक्कर हो गई। दुर्घटना में देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसे रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।