देश में कोरोना: बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा नए मामले, 443 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ जा रहे हैं तो किसी दिन केस कम हो जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं, एक दिन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में 443 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि, इस दौरान 18 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। वहीं,  एक्टिव केस की संख्या भी कम हुई है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1 लाख 67 हजार 695 तक पहुंच गई है।

त्योहारी सीजन में कोरोना के बढ़ रहे मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय  के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते एक दिन में 18,762 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही 3 करोड़ 75 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के एक्टिव केस सिर्फ 1 लाख 67  हजार 695 रह गए हैं, जो धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से तीसरी लहर की चिंता बढ़ गई है। त्योहारों के समय कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है। कई राज्यों में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट सक्रिय हो रहा है। सूत्रों की मानें तो वैक्सीनेशन का भी डेल्टा वैरिएंट पर ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-14,306  हजार
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 18,762  हजार
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-443
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या-  1.67 लाख
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.75 करोड़
अब तक कुल हुए संक्रमित- 3.44 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.55 लाख

रीसेंट पोस्ट्स