एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते ढौर के पटवारी और सहयोगी को पकड़ा
भिलाई। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को ढौर के पटवारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और उसके सहयोगी लेखराम निषाद को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। कार्रवाई पटवारी कार्यालय ढौर में की गई। प्रमोद राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष है। जमीन का प्रमाणीकरण एवं ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में किसान से 6 हजार की रिश्वत मांगी गई थी।
जिसके बाद किसान ने एसीबी को इसकी शिकायत की। रिश्वत मांगने की प्रमाणिका की जांच करने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर पटवारी और उसके साथी को पकड़ लिया। एसीबी के निदेशक आरिफ एच शेख एवं पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के निर्देश पर सोमवार को बेमतरा, प्रतापपुर और जामुल में अलग-अलग कार्रवाई की गई।
टीम ने रिश्वत लेने वाले पटवारी प्रमोद निवासी सेक्टर 2 और उसके सहयोगी लेखराम निवासी जामुल को रिश्वत के 55 सौ रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। अधिकारियों के मुताबिक प्रार्थी ने शिकायत की थी कि उसकी ग्राम कचांदुर में जमीन खरीदी है। उक्त जमीन के प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में पटवारी ने 6 हजार रुपए की मांग की थी। पुलिस ने पटवारी और उसके सहायक के खिलाफ कार्रवाई की।