भिलाई: थाना परिसर में मिला शव, थाने में बने हेलीपैड के पानी भरे गड्ढे में थी युवक की लाश
भिलाई। भिलाई-3 थाना परिसर में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला के मोहगांव निवासी देवन बाहेश्वर (25 वर्ष) के रूप में हुई है। उसी के गांव के रहने वाले गुरुदयान नारगोड़े नामक युवक ने उसकी पहचान की है। पहचानकर्ता ने बताया कि देवा और वह लोग अपने गांव से 21 अक्टूबर को यहां कमाने खाने आए थे।
देवन चरौदा स्थित कुसुम पेट्रोल पंप में काम करता था। वह आदतन शराबी है। इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शराब के नशे में भिलाई तीन थाना परिसर में बने हेलीपैड की तरफ गया होगा और रात के अंधरे में गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी भरा था, जिसमें डूबने से उसकी मौत हुई है। फिलहल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
पुलिस के मुताबिक भिलाई-3 थाना के बाउंड्रीवाल के अंदर बने हेलीपैड के पास मिली युवक की लाश दो दिन पुरानी है। लाश मिलने की खबर फैलने के बाद थाने में लोगों की भीड़ जुटने लगी। पुलिस ने भीड़ में आए लोगों से मृतक के शिनाख्ती का प्रयास किया, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद काफी देर बाद एक युवक ने उसकी पहचान बालाघाट के मोहगांव निवासी देवन के रूप में की है। उसने बताया कि वह लोग बिजली नगर इलाके में रहते हैं और मेहनत मजदूरी करके कमाते खाते हैं। मृतक आदतन शराबी है और नशे की हालत में उसी क्षेत्र में कई बार घूमते हुए देखा गया है।
पुलिस सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
भिलाई तीन थाना परिसर कुछ समय पहले तक कंटीले तारों से घेरा हुआ था। इन तारों के बीच से लोग अंदर आ जाते थे। इसी दौरान यहां हेलीपैड बन जाने से थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की थी। इसे देखते हुए थाना परिसर को पक्की बाउंड्रीवाल से सुरक्षित कर दिया गया। इसके साथ ही इस थाने के सामने ने नेशनल हाइवे गुजर रहा है। इतना सब होने के बाद भी कोई भी नशे की हालत में या सामान्य हालत में थाना परिसर के अंदर घुस जाता है और पुलिस को पता तक नहीं चलता। इतना ही नहीं दो दिन से थाना परिसर में लाश पड़ी है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।