IPS अशोक जुनेजा ने लिया DGP का कार्यभार, डीएम अवस्थी ने सौंपा चार्ज
रायपुर। शुक्रवार को नए DGP अशोक जुनेजा ने काम भी संभाल लिया है। सुबह जुनेजा पुलिस हेड क्वाटर्स पहुंचे थे। उनके आने की खबर पूरे स्टाफ को थी। सभी अफसर यूनिफॉर्म में मौजूद थे। कार से उतरते ही जूनियर अफसरों ने सैल्यूट किया और फुलों का गुलदस्ता उन्हें सौंपा। तब डीएम अवस्थी DGP के कमरे में मौजूद थे। ये उनके कुछ आखिरी मिनट थे बतौर छत्तीसगढ़ DGP। कमरे में इसके बाद अशोक जुनेजा की एंट्री हुई।
इसके बाद अपनी सीट से डीएम अवस्थी उठ खड़े हुए, उन्होंने अशोक जुनेजा को इशारा करते हुए DGP की कुर्सी की तरफ आने को कहा। जुनेजा अब उस तरफ पहुंच गए जहां अब तक डीएम अवस्थी बैठा करते थे। दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। डीएम अवस्थी की मौजूदगी में अशोक जुनेजा DGP की कुर्सी पर बैठ नहीं रहे थे। बातें करने लगे तो अवस्थी ने कहा, ‘अरे बैठो तो सही।’ इसके बाद जुनेजा ने DGP की कुर्सी संभाली। डीएम अवस्थी ने PHQ के सभी स्टाफ से एक-एक कर मुलाकात की। नए DGP के स्वागत के साथ पुराने अफसर को स्टाफ ने विदा किया।