यूपी चुनाव : बीजेपी को हो सकता है 70 सीटों का नुक़सान, सपा को ढाई गुना फ़ायदे का अनुमान

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त शेष नहीं है। ऐसे में सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर गड़ी हुई हैं। ‘टाइम्स नाउ’ के पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार लौटने के पूरे आसार हैं। हालांकि इस बार सत्तारूढ़ दल को काफी नुकसान भी उठाना है। 403 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा को 239 से 245 सीटें मिलने की बात इस सर्वे में कही गई है।

सर्वे के मुताबिक समाजवादी पार्टी को इस बार पहले के मुकाबले ढाई गुना सीटों का फायदा हो सकता है। सपा को 119 से 125 और बहुजन समाजपार्टी को 28 से 32 सीटें मिलने की उम्मीद है।

पिछले चुनाव में सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और इस गठबंधन को कुल 54 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी। वहीं बसपा के कुल 19 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा साथ में मिलकर भी भाजपा का चुनावी रथ नहीं रोक सके थे।

रीसेंट पोस्ट्स