3 लाख 88 हजार मेट्रिक टन क्षमता के नवीन गोदामों के निर्माण की मिली मंजूरी
दुर्ग /आज छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के संचालन मंडल की 46 वीं बैठक निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मोहला 1800 मेट्रिक टन, मानपुर 3600 मेट्रिक टन एवं सूरजपुर 7200 मेट्रिक टन के सेल्फ सर्पोटेड रूफिंग गोदाम निर्माण की प्रगति, साथ ही 16 स्थानों पर नवीन 80 मेट्रिक टन क्षमता के नए धर्मकांटे स्थापित करने की जानकारी दी गई।
बैठक में नवीन व्यवसाय सृजन के तहत डेडीकेटेड वेयरहाउसिंग के अंतर्गत ‘‘फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेवा’’ प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त 3 लाख 88 हजार मैट्रिक टन क्षमता के नए गोदाम निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया तथा निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों श्रमिकों को कोरोना ग्रसित होने पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रदेश खाद्य सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक श्री निरंजन दास, केंद्रीय भंडारण निगम के संचालक श्री श्याम अवतार केडिया, वेयरहाउसिंग के प्रबंध संचालक तथा संयुक्त सचिव खाद्य श्री अभिनव अग्रवाल सहित अन्य संचालक गण उपस्थित थे।