राजनांदगांव: सड़क हादसे में एक हेडमास्टर की मौत, बेटे की हालत गंभीर
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में एक हेडमास्टर की मौत हो गई। वह बाइक से अपने बेटे के साथ स्कूल जा रहे थे, तभी पीछे से आए ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है। बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से गुस्साए लोगों ने करीब 3 घंटे तक नागपुर-रायपुर नेशनल हाईवे जाम करके रोष जताया। एसडीएम और प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी, तब जाकर लोगों ने 3 घंटे बाद चक्काजाम खत्म किया है। कोतवाली पुलिस से भी मामले की शिकायत की गई है।
पार्रीकला निवासी भाऊदास रामटेके (56) अपने बेटे संजय रामटेके (22) के साथ स्कूल जाने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे। सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उनकी बाइक हाईवे में स्थित पार्रीकला चौक के पास पहुंची थी, तभी ये हादसा हो गया। संजय हाईवे में बने मिडिल कट से दूसरी तरफ जा रहा था। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस का कहना है कि वह ड्राइवर का पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि भाऊदास मानपुर ब्लॉक के बोरिया ठेकेदारी के सरकारी स्कूल में हेडमास्टर के रूप में पदस्थ थे। गांव से स्कूल की दूरी करीब 75 किलोमीटर है। इस वजह से उनका बेटा संजय उन्हें छोड़ने बस स्टैंड जा रहा था। हादसे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। भाऊदास के गांव के लोगों को भी इस घटना की खबर लग गई तो वह भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों ने सुबह 7 बजे से 10 बजे तक नागपुर-रायपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया।
लोगों का कहना है कि मिडिल कट स्थाई रूप से नहीं बना होने के कारण ये हादसा हुआ है।लोगों ने बताया कि प्रशासन ने मिडिल कट नहीं बनवाया है। इसी वजह से लोगों ने ही अस्थायी रूप से मिडिल कट बना लिया है। इसी मिडिल कट के कारण कई बार यहां हादसा हो गया है। हमने कई बार मांग भी कर चुके हैं। फिर भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा। अब एक फिर से ये हादसा हो गया। ग्रामीणों के चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ करीब 8 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। बेटे संजय को तुरंत ही राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। मगर उसकी हालत को देखते हुए अब भिलाई रेफर कर दिया गया है। लोगों ने प्रशासन ने स्थाई मिडिल कट बनाने की मांग की है।