छत्तीसगढ़ में 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार, जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 16 दिसंबर से CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी, 2022 है।
यह भर्ती अभियान 238 पदों को भरने के लिए है, जिसमें से 31 पद एनाटॉमी डिमॉन्स्ट्रेटर के लिए हैं, 25 पद फिजियोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर पदों के लिए हैं, 28 पद बायोकेमिस्ट्री डिमॉन्स्ट्रेटर पदों के लिए हैं, 24 पद फार्माकोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर के लिए हैं, 41 पद पैथोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर के लिए हैं , 27 माइक्रोबायोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर के लिए, 22 पद फॉरेंसिक मेडिसिन डिमॉन्स्ट्रेटर पोस्ट के लिए, 31 पद कम्युनिटी मेडिसिन डिमॉन्स्ट्रेटर के लिए हैं. रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 1 जनवरी 2021 को 25 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के स्थानीय निवासियों के लिए आयु सीमा में छूट है। उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता और इंटरव्यू या लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर आयोग द्वारा तय किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 से 177500 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।