लाइसेंस धारियों को 5 दिन में जमा करना होगा हथियार

chintak news

दुर्ग। पुलिस विभाग चुनाव की तैयारी में पूर तरह जुट गया है। चुनाव के मद्देनजर जिले के 750 लाइसेंस धारियों को पांच दिन में उनके हथियार जमा करने की मोहलत दी गई है। 10 दिसंबर के बाद हथियार जमा करने पर पुलिस लाइसेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके साथ पुलिस विभाग ने मुख्यालय से चुनाव ड्‌यूटी के लिए 2 हजार अतिरिक्त बल की मांग की है। जिससे शांतिपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रिया पूरी की जा सके।

एएसपी संजय ध्रुव के मुताबिक चुनाव को देखते हुए चारो निकायों में सोमवार शाम से फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। इसके साथ 60 नाकेबंदी पाइंट बनाए गए है। इनमें 30 चेकिंग पाइंट पर अभी वाहनों की जांच की जा रही है। बल मिलते ही बाकी 30 पाइंट पर भी चेकिंग शुरु हो जाएगी। पुलिस के मुताबिक जिले के संवदेनशील मतदान केंद्र को अलग से व्यवस्था लगाई गई है। सोमवार शाम नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद पुलिस प्रत्याशी और संवेदनशील मदतान केंद्रों की समीक्षा करेगी। इसके बाद संवदेनशील केंद्रों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा। पुलिस चुनाव के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर रही है। सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी है।

रीसेंट पोस्ट्स