छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बदला रोस्टर

cg high court

बिलासपुर। हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी के आने के बाद हाईकोर्ट के रोस्टर में चौथी बार बदलाव हुआ है। वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में 12 अक्टूबर को पदभार ग्रहण किए। 18 अक्टूबर, 18 नवंबर, 29 नवंबर को रोस्टर जारी किए थे। अब नए रोस्टर के हिसाब से सुनवाई 6 दिसंबर से होगी। इसमें 3 युगलपीठ, 2 विशेष एकलपीठ और 10 एकलपीठ में सुनवाई होगी। रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल संतोष कुमार तिवारी ने चीफ जस्टिस के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोस्टर जारी किया है। पहली युगलपीठ मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी व न्यायाधीश नरेश कुमार चंद्रवंशी की है। यह पीठ सभी रिट मैटर, रिट अपील, जनहित याचिका, रिट पीटिशन, बंदी प्रत्यक्षीकरण, टैक्स के मामलों को सुनेगी। दूसरी युगलपीठ न्यायाधीश गौतम भादुड़ी व न्यायाधीश रजनी दुबे की होगी। इसमें सभी सिविल मामले, व्यावसायिक मामले और कंपनी अपील सुनी जाएगी।

रीसेंट पोस्ट्स