नगरीय निकाय चुनाव: दुर्ग के तीन निगम, एक नगर पालिका में वोटिंग शुरू
दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार थमने के बाद दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम, भिलाई तीन चरौदा, रिसाली नगर निगम, जामुल नगर पालिका और उतई नगर पंचायत के एक वार्ड के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। यहां 171 वार्ड के लिए कुल 9 लाख से ज्यादा मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने रविवार को ही तैयारियां पूरी कर ली थी। कलेक्टर ने रविवार को मतदान दलों को अलग-अलग पोलिंग बूथ तक लेकर जाने और मतदान केंद्रों की तैयारी का जायजा लिया था। सभी मतदान दलों को रविवार दोपहर तक अधिग्रहण किए गए 154 वाहनों से ड्यूटी के मुताबिक मतदान केंद्रों तक पहुंचाया गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसएन भुरे ने बताया कि भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में मतदान कराने के लिए 463 मतदान दलों को रवाना किया गया था। इसी तरह रिसाली नगर निगम के 40 वार्डों में मतदान के लिए 122 मतदान दल, भिलाई चरौदा नगर निगम के 40 वार्डों के लिए 112 मतदान दल और जामुल नगर पालिका के 20 वार्डों के लिए 55 मतदान दल सहित उतई ग्राम पंचायत के लिए एक मतदान तय मतदान केंद्र तक पहुंच गए हैं। मतदान केंद्रों में किसी प्रकार कोई अव्यवस्था न होने पाए इसे देखते हुए 20 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान दलों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया था। मतदान करने के लिए मतदाता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है। तीनों निगम, नगर पालिका एक नगर पंचायत की एस सीट के लिए 226 भवनों में 733 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों में विशेष एहतियात बरती गई है। इसके लिए मतदान केंद्रों में 2-2 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। साथ ही मतदान केंद्र में मतदान किट भी उपलब्ध कराई गई है। इसमें सैनिटाइजर, मास्क दिया गया है। मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्रों में सैनिटाइजर उपलब्ध रहेगा।