ओमिक्रॉन की राजधानी बन रही दिल्ली, महाराष्ट्र से भी ज्यादा हुए केस, देश भर में 213 मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब कुल 213 केस हैं और सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में हैं। ओमिक्रॉन के मामलों में अब तक महाराष्ट्र आगे था लेकिन दिल्ली ने अब उसे पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई राज्यवार ओमिक्रॉन मामलों की सूची के मुताबिक, अब दिल्ली में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा 57 केस हैं और महाराष्ट्र में 54 मामले।

नई सूची के मुताबिक, दिल्ली के 57 ओमिक्रॉन मरीजों में से 17 अब ठीक हो चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में भी वायरस से संक्रमित 28 लोग अब स्वस्थ हो गए हैं। इन दोनों के बाद तेलंगाना सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन केसों के मामले में तीसरे नंबर पर है। यहां 24 ओमिक्रॉन संक्रमित हैं, जिनमें से किसी को भी अभी छुट्टी नहीं मिली है। इसके अलावा कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में 3, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1, तमिलाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में भी 1 मामले दर्ज किए गए हैं। कुल 213 ओमिक्रॉन पॉजिटिवों में से अब तक 90 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में कोरोना के 6317 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स