दुर्ग में दूसरे दिन कोरोना से फिर एक मौत, शासन प्रशासन में मचा हड़कंप
दुर्ग। जिले में कोरोना संक्रमण कम होने की जगह और बढ़ता जा रहा है। यहां लगातार दो दिन में कोरोना से दो मौत और 7 संक्रमित मिलने शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इन मौतों के बाद जिले में अब तक कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1805 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस की बात करें तो वह 38 है। इसमें दो को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि अन्य का उपचार अलग-अलग असपतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोरोना से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई थी। वहीं शुक्रवार को 50 वर्षीय महिला ने कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान दम तोड़ा है। महिला का इलाज पिछले एक सप्ताह से सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा था। उसे कोविड संक्रमण के साथ-साथ अन्य बीमारी होना भी बताया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की बात करे तो अब तक जिले में कुल 97081 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से अब तक 95239 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश भर में 20 हजार 932 नमूनों की जांच हुई। इस दौरान 23 लाेगाें में संक्रमण पाया गया। एक मरीज की मौत हुई है। दुर्ग-भिलाई की 75 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा है। महिला का इलाज पिछले एक सप्ताह से भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा था। गुरुवार को भी दुर्ग में 50 साल की कोरोना पीड़ित की मौत हो गई थी। इसको मिलाकर कोरोना महामारी से जान गंवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार 597 हो गई है। शुक्रवार को 28 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। अब भी 296 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें से सबसे अधिक 67 मरीज रायगढ़ जिले में हैं। रायपुर में 58 और दुर्ग में 38 लोगों का इलाज हो रहा है। बिलासपुर में 31 और कोरबा में 13 एक्टिव केस हैं।
केवल तीन जिलों में ही कोई मरीज नहीं
संक्रमण का दायरा बढ़ा है। अभी प्रदेश के केवल तीन जिले ही ऐसे बचे हैं, जहां कोरोना का एक भी केस नहीं है। इसमें बेमेतरा, बलरामपुर और नारायणपुर शामिल है। तीन दिन पहले तक महासमुंद, जशपुर और कोण्डागांव में भी मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी। गुरुवार को बलरामपुर, जशपुर और कोण्डागांव में नए मरीज मिल गए। शुक्रवार को महासमुंद में एक भी मरीज मिला। गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना के 34 मामले दर्ज हुए थे। शुक्रवार को प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। इसमें राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदा बाजार, गरियाबंद, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरापुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर शामिल हैं। महासमुंद और दंतेवाड़ा से एक-एक मामला सामने आया।