दुर्ग जिले में चार अलग-अलग जगहों पर चोरी, 30 लाख रुपए से अधिक का माल पार

दुर्ग। पुलिस चोरों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। मंगलवार को जिले में चार अलग-अलग जगहों पर चोरी के मामले सामने आए हैं। इन चारों मामलों में लोग अपने-अपने घरों में ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। इधर सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने वहां से 30 लाख रुपए से अधिक का माल पार कर दिया। पुलिस का दावा है कि वह जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी, लेकिन खबर लिखे जाने तक एक मामले में आरोपी का सुराग तक हाथ नहीं लगा है।

पहला मामला नेवई थाना अंतर्गत रिसाली के अवधपुरी क्षेत्र का है। यहां प्लाट 623/49 सड़क-1 रहने वाले गौतम भट्टाचार्य (45 वर्ष) पेशे से शिक्षक हैं। वह अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले राजस्थान, अजमेर घूमने गए थे। वह अपनी काम वाली को घर के बाहर गेट की चाबी देकर गए थे, जिससे कि वह पौधों में पानी डालने के साथ ही बाहर की लाइट को जला सके। गत 26 दिसम्बर को दीपा के पति ने फोन करके बताया कि घर में चोरी हो गई है। शिक्षक ने बताया कि घर में उसकी पत्नी रीना भटटाचार्य का सोने का लंबा हार लाकेट लगभग 40 ग्राम, सीता हार लाकेट लगभग 30 ग्राम, मटर हार लगभग 16 ग्राम, लक्ष्मी हार 13 ग्राम, छोटी हार लगभग 15 ग्राम, लाकेट बीछा हार लभगम 40 ग्राम, लाल मोती सोना हार 12 ग्राम, स्टिल हार 5 ग्राम, 1 बाला 15 ग्राम, 2 बाउटी 25 ग्राम , 2 चूडी 30 ग्राम, टिकली 5 ग्राम, जेंटस अंगुठी 5 ग्राम, 10 जोडी कान का सोने एयररिंग 60 ग्राम, सोने का लेडिस अंगुठी 10 ग्राम, चांदी का चैन, चांदी का सिक्का 10 ग्राम, चांदी का भगवान गणेशजी मूर्ती 1 नग, चांदी का मां लक्ष्मी का पैर कुल लगभग 18 लाख से अधिक का सामान चोरी हुआ है।

राजनांदगांव में पदस्थ सिपाही सुमित मिश्रा पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत आदर्श नगर में रहता है। वह 18 दिसम्बर को घर में ताला लगाकर परिवार के साथ तीर्थ यात्रा करने रामेश्वरम गया हुआ था। 27 दिसम्बर को जब वह घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर घुसकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी से 2 जोड़ी सोने का कान का टॉप्स, एक सोने का कमल फूल, 20 हजार रुपए नकद और घर का अन्य कमीती समान सहित लगभग चार से पंच लाख रुपए का सामान चोरी हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नेवई थाना अंतर्गत मैत्रीनगर फेस 6, मकान- 85 में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले मोनोसिजा चटर्जी (57 वर्ष) ने शिकायत की है कि 20 दिसम्बर वह लोग परिवार सहित घर में ताला लगाकर अंडमान निकोबार घूमने गए थे। काम वाली बाई रोहनी देवांगन के पास चाबी थी। वह एक दिन के आड़ में आकर बालकनी में लगे पेड़ पौधों में पानी डालने का काम करती थी। गत 23 दिसम्बर को उसने फोन पर बताया कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पडा था। यहां भी लभग 5-6 लाख रुपए की चोरी हुई है। पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैशाली नगर थाना अंतर्गत ईडब्ल्यूएस 369 निवासी योगेन्द्र कुमार कापसे (45 वर्ष) ने बताया कि घर में ताला लगाकर परिवार सहित बाहर गए थे। 26 दिसम्बर को घर लौटे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है और आलमारी में रखा 33 हजार रुपए नगद व लगभग दो से तीन लाख के सोने चांदी की जेवर चोरी हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रीसेंट पोस्ट्स