बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस नदी में गिरने से 3 की मौत, 25 घायल

अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें करीब 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं करीब 7 बच्चों सहित कुल 25 लोग घायल हुए हैं, जिनका समीपस्थ अस्पताल में उपचार चल रहा है, मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर रविवार सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, बस नदी में गिरने के साथ ही करीब 3 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनमें करीब सात बच्चे शामिल हैं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार अलीराजपुर-छोटा उदयपुर बस अलसुबह एक नाले में गिर गई है, इस बस में अधिकतर श्रमिक वर्ग के लोग सवार थे, हादसे के बाद बस का ड्रायवर फरार हो गया है।

सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा
अलीराजपुर हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आर्थिक मदद की घोषणा की है, जिसके तहत मृतक को 4-4 लाख रुपए का आर्थिक संबल और घायलों को उचित सहायता दी जाएगी।

रीसेंट पोस्ट्स