राजनांदगांव के नामी होटल ब्लीस इंटरनेशनल में आबकारी विभाग का छापा, लंबे समय से चल रहा था अवैध कारोबार
राजनांदगांव। राजनांदगांव के नामी होटल मे मेंबर के नाम पर लाइसेंस लेकर आम लोगों को अवैध रूप से शराब परोसने का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। मामला सोमनी स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल का है। जहां क्लब मेंबर के नाम पर लाइसेंस लेकर आम लोगों को शराब पसोसने का खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग की टीम ने होटल में दबिश देकर मामले का खुलासा किया है। आबकारी विभाग द्वारा नियमों के उल्लंघन करने पर होटल संचालक पर कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी होटल में क्लब के सदस्य या उनके वास्तविक अतिथि को ही शराब बेचा जाना है और पिलाना है। संचालक द्वारा अन्य लोगों को शराब बेचा व पिलाया जा रहा था। यह नियमों का उल्लंघन है। वहीं होटल के बार में एक बोतल 100 पाइपर एवं एक बोतल बीयर में बार का होलोग्राम लगा होना नहीं पाया गया, यह भी लाइसेंस शर्त क्रमांक 1 (ग) का उल्लंघन है।
लाइसेन्स हो सकता है निलंबित
बताया जा रहा है कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश राजनांदगांव आबकारी विभाग को दिया गया था। जिसके बाद जिला आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार नियमों की अनदेखी को लेकर होटल में बार संचालन का लाइसेंस निलंबित हो सकता है। निरीक्षण दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी अल्ताफ करीम खान, वृत्त घुमका प्रभारी जितेश्वरी आलेंद्र व आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक गुप्ता, आबकारी आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, कमल मेश्राम उपस्थित रहे।
लंबे समय से चल रहा था अवैध कारोबार
मिली जानकारी अनुसार होटल ब्लीस इंटरनेशनल में क्लब सदस्य के लिए लाइसेंस लिया गया है, लेकिन यहां पर लंबे समय से अन्य लोगों को शराब बेचा व पिलाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि आबकारी मंत्री के निर्देश पर आबकारी के अफसरों ने होटल स्थित बार में दबिश दी और मौके पर ही विधिवत आरोप पत्र देकर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।