दुर्ग एक बार फिर बना कोरोना का हॉटस्पॉट, 24 घंटे में 479 संक्रमित
दुर्ग। कोरोना संक्रमितों के मामले में दुर्ग जिला एक बार फिर से हॉटस्पॉट बना जा रहा है। सोमवार को यहां 479 कोरोना संक्रमित नए केस पाए गए। यह राजधानी रायपुर में 1185 केस के बाद दूसरा सबसे अधिक केस वाला जिला बन गया है। दो दिन पहले यानी 8 जनवरी को 425 संक्रमित के बाद 9 जनवरी को 261 नए केस मिलने से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन 10 तारीख को जिले का पूरा रिकार्ड ही टूट गया। दूसरी लहर के बाद यह एक ही दिन में सबसे अधिक संक्रमित केस वाला दिन रहा। कोरोना को मात देने के लिए जिला स्तर पर जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन रात लगी हुई हैं। लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के साथ ही मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी लोगों में जागरूकता का अभाव दिख रहा है। यही कारण है कि दिन पर दिन कोरोना अपना पांव पसारता जा रहा है और उसे रोकने के सारे उपाय फेल होते जा रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण काल में लोगों की हर संभव मदद के लिए एक जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। यदि किसी को कोरोना से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो वह 0788-2210737 पर कॉल करके कभी भी जानकारी ले सकता है। इसके साथ ही यदि किसी को होम आइसोलेशन के बारे कोई जानकारी चाहिए तो वह 0788-121151, 0788-121153 नंबर पर किसी भी समय कॉल करके जानकारी या मदद ले सकता है।