भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के लेबर कैंप के एक सूने मकान में चोरी की घटना हुई है। अज्ञात आरोपित ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर और पांच हजार रुपये नकदी चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कुल कीमत 49 हजार रुपये आकी गई है। जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि लेबर कैंप जामुल दुर्गा चौक निवासी शिकायतकर्ता संतोषी चौहान बीते 11 जनवरी को अपनी बेटी के साथ अपनी बहन के घर तिल्दा गई हुई थी।
12 जनवरी को उसके देवर राजेंद्र चौहान ने उसे फोनकर जानकारी दी कि उसके घर में चोरी हो गई है। इसके बाद शिकायतकर्ता अपनी बेटी के साथ वापस अपने घर लौटी और जाकर देखा तो उसके आलमारी का लाकर टूटा हुआ था। किसी अज्ञात आरोपित ने आलमारी में रखे सोने चांदी चांदी के जेवर और पांच हजार रुपये नकद चोरी कर लिया था।