भाजपा की हुईं अपर्णा यादव : इंग्लैंड से पढ़ाई की, 22 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति और पांच करोड़ की कार

नई दिल्‍ली/ लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी का नाम मालती देवी और दूसरी की साधना यादव है। अखिलेश यादव मालती और मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं, जबकि प्रतीक यादव साधना और मुलायम के बेटे हैं। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वालीं अपर्णा यादव प्रतीक की पत्नी हैं।

अपर्णा के जन्म से लेकर शादी तक का सफर
अपर्णा का जन्म एक जनवरी 1990 को हुआ था। उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक पत्रकार रहे हैं। उनके पिता को सपा की सरकार में सूचना आयुक्त बनाया गया था। वहीं, उनकी मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं। स्कूल के दिनों में ही अपर्णा और प्रतीक की मुलाकात हुई थी। अपर्णा की स्कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से हुई है।

अपर्णा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है। अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी, जबकि दिसंबर 2011 में दोनों की शादी हो गई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है।

अपर्णा का राजनीतिक सफर
अपर्णा यादव ने साल 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। तब उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अपर्णा शुरू से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर 2017 के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसक रहीं हैं। वह खुले मंच से दोनों की तारीफ करती रहीं हैं। संघ से भी अपर्णा का गहरा लगाव रहा है। वह गौ वंश के संरक्षण के लिए भी लंबे समय से आवाज बुलंद करती रहीं हैं। राम मंदिर के लिए भी अपर्णा ने 11 लाख रुपये का चंदा दिया था।

22 करोड़ की संपत्ति, पांच करोड़ की कार से चलती हैं
2017 विधानसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामा के मुताबिक, अपर्णा के नाम 22.96 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है। तब उन्होंने 1.26 लाख रुपये कैश दिखाया था। अपर्णा के नाम दो गाड़ियां हैं। पहली पांच करोड़ की लंबोरगिनी कार और दूसरी 1.26 लाख की एक बाइक। अपर्णा ने अपने पति प्रतीक यादव और चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को  करीब 24 लाख रुपये का लोन भी दिया है। अपर्णा के पास 30.50 लाख रुपये की एग्रीकल्चर लैंड और 27 लाख रुपये की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है। 2.50 करोड़ रुपये की कॉमर्शियल बिल्डिंग और 3.20 करोड़ रुपये की रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी अपर्णा के नाम है।

रीसेंट पोस्ट्स