छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 9 मरीजों की मौत, सबसे ज्यादा दुर्ग संभाग में
दुर्ग। तीसरी लहर में छत्तीसगढ़ में कोरेाना का कहर जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 कोरेाना संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं प्रदेश में 5625 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 10.30 प्रतिशत है बावजूद हर दिन कोविड मरीजों की मौत की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। राजधानी रायपुर कोविड के 1547 नए केस मिले हैं। वहीं दुर्ग जिले में 796 नए मरीज मिले हैं। मरने वाले संक्रमितों में सबसे ज्यादा तीन मरीज दुर्ग जिले के हैं। दुर्ग के अलावा बुधवार को राजनांदगांव में दो, रायपुर में 1, बिलासपुर में एक और जांजगीर-चांपा में दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है।
मंगलवार को भी 9 मरीजों की हुई थी मौत
मंगलवार को प्रदेश भर में 9 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में से दो लोगों को केवल कोरोना के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जबकि शेष 7 लोग दूसरी गंभीर बीमारियों का इलाज कराने आए थे। कोरबा में 3 और दुर्ग, बालोद, रायपुर, धमतरी, बलौदा बाजार और बिलासपुर में एक-एक मरीज की मौत बताई जा रही है। प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 676 हो गया है।