बड़ी खबर: दुर्ग-भिलाई में ओमिक्रॉन के तीन मरीजों की पुष्टि, जिले में आज 1000 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित

दुर्ग। दुर्ग जिले में ओमिक्रॉन के मरीजों की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन की ओर से इस बात की पुष्टि करते हुए बतलाया गया है कि दुर्ग-भिलाई में तीन ओमिक्रॉन मरीज मिले हैं। तीनों की स्थिति ठीक है। इनका सैंपल 1 जनवरी को भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी आई है। राहत की बात ये है कि तीनों रिकवर हो चुके हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि इन तीन में से सिर्फ एक की ट्रैवल हिस्ट्री है। जबकि दो स्थानीय है जो कहीं गए ही नहीं।

प्रशासन की ओर से बताया गया है कि दुर्ग के कातुलबोड़, भिलाई के कुबेर इन्क्लेव और सेक्टर-8 के रहने वाले व्यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। इनमें से सिर्फ एक जयपुर से था। जबकि, दो मरीज कहीं गए ही नहीं। अभी तो ये सिर्फ 1 जनवरी की रिपोर्ट है। उस दिन कोरोना के 24 मामले सामने आए थे। इन 24 में से ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से तीन कुछ सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यही नहीं, अभी तो 19 दिन की रिपोर्ट पेंडिंग है। ऐसे में ओमिक्रॉन के मरीज दुर्ग भिलाई में बढ़ना तय है। चूंकि, दो की ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं है।

आज दुर्ग जिले में क्या है कोरोना अपडेट, यह भी जानिए आज कोरोना दुर्ग जिले में अनकंट्रोल है। पहली बार इस सीजन में 1000 से ज्यादा नए मरीज सिर्फ 24 घंटे में मिले हैं। कोरोना मरीजों की इस बढ़ती हुई संख्या ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। आंकड़ों की माने तो जनवरी के पहले दिन से लेकर अब तक सिर्फ मरीजों की संख्या बढ़ी है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा हुआ है।