मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ से की मुलाकात,सियासी गलियारे में गर्माहट

21

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात से इंकार किया है लेकिन इस बीच उनकी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ से स्टेट हैंगर पर मुलाकात हो गई। इस मुलाकात ने सियासी गलियारे में गर्माहट ला दी है।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सुठालिया बांध पीड़ितों की समस्याओं के निदान के मसले पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने समय मांग रहे है। सिंह का दावा है कि उन्हें 21 जनवरी को मुख्यमंत्री के कार्यालय ने मुलाकात का समय दिया था, मगर एक दिन पहले मुलाकात से इंकार कर दिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने पूर्व में तय किए गए समय पर मुख्यमंत्री आवास पर दस्तक दे दी। वे अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री आवास के करीब धरने पर बैठ गए और भजन करते रहे। वहीं सूत्रों का कहना है कि शिवराज सिंह चैहान ने पूर्व मुख्यमंत्री सिंह को मुलाकात के लिए अब 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे का समय दिया है।एक तरफ जहां दिग्विजय से मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मुलाकात नहीं की तो वहीं उनकी पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से स्टेट हैंगर पर मुलाकात हो गई। दोनों के बीच करीब आधा घंटे चर्चा हुई। इसे अचानक हुई मुलाकात बताया जा रहा है क्योंकि चौहान बूथ विस्तारक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे तो वहीं कमल नाथ छिंदवाड़ा से लौटे थे।

रीसेंट पोस्ट्स