सरकार की आबकारी नीति: एक अप्रैल से सुपर मार्केट में बिकेगी शराब

भोपाल। मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से लागू होने वाली सरकार की आबकारी नीति 2022-2023 के मुताबिक अब आम जनता को घर से ही 50 हजार की लागत से शराब बेचने की इजाजत दे दी है। साथ ही शराब की कीमतों में कमी के साथ-साथ अब शराब सुपर मार्केट में भी बिकने जा रही है। जिसके विरोध के लिए सोमवार को कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं के साथ विधायक संजय शुक्ला सरकार की इस नई शराब नीति के विरोध में प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए।

मीडिया से बातचीत में संजय शुक्ला ने बताया कि “मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार वोटों की नहीं नोटों की सरकार है”। इस राजनीति से शराब खोरी बढ़ेगी” साथ ही उन्होंने कहा “मध्यप्रदेश सरकार अब घरों में कलाली खोलने की बात कर रही है। कहीं ऐसा ना हो कि यह मंदिरों में भी शराब बेचने की व्यवस्था कर दें, क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार को पैसा चाहिए”।उन्होंने भाजपा द्वारा चलाए गए बूथ विस्तारक अभियान पर अपनी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोनाकाल में केवल पैसे वालों की मदद की है। इसीलिए बूथ विस्तारक अभियान में भी नए लोग भाजपा से नहीं जुड़ेंगे।

रीसेंट पोस्ट्स