मुख्यमंत्री योगी बोले- ‘पहले की सरकार ने हज हाउस बनाया, भाजपा ने कैलाश मानसरोवर भवन बनाया’
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस पश्चिम की उन सीटों पर जहां पर दस फरवरी को मतदान होना है। गाजियाबाद में शनिवार को जनसंपर्क अभियान से पहले उन्होंने सपा को घेरा है। कहा कि पहले की सरकार ने गाजियाबाद में हज हाउस बनवाया था। भाजपा सरकार ने यहां 94 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्विटर पर लगातार समाजवादी पार्टी को घेरा है। उन्होंने भाजपा सरकार तथा समाजवादी पार्टी की सरकार के अंतर समझाने का प्रयास किया है। हम तो उत्तरोत्तर प्रगति करते गाजियाबाद के निरंतर विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत तीन दशक से रमाला चीनी मिल के पुनरुद्धार की मांग हो रही थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने बड़ा कदम उठाकर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की कर्मभूमि में रमाला चीनी मिल को पुन: चालू करवाया। जिससे यहां के किसानों के जीवन में समृद्धि का नया सवेरा आया है।