छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3241 नए केस मिले, 24 घंटे में 16 की गई जान, मौत के आंकड़े अब भी डरा रहे
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 3,241 नए केस मिले हैं, जिसमें रायपुर में सबसे ज्यादा 493 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से प्रदेश में 16 लोगों की जान भी चली गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर कम है, लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़े अब भी डरा रहे हैं। प्रदेश में हर दिन 15 से ऊपर मरीजों की जान जा रही है। रायपुर, धमतरी, दुर्ग, कांकेर व राजनांदगांव में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। प्रदेश में अभी 21,162 सक्रिय मरीज हैं। छत्तीसगढ़ में इस महामारी से अब तक 13,869 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में 3,241 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 493 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद धमतरी में 316, दुर्ग में 243, कांकेर में 214, राजनांदगांव में 199, बिलासपुर में 141, कोंडागांव में 141, मंगेली में 140, रायगढ़ में 121, बलरामपुर में 116, बीजापुर में 113, बस्तर में 112, बेमेतरा में 92, कोरबा व कबीरधाम में 87-87, बलौदाबाजार में 83, कोरिया में 80, बालोद 67, महासमुंद में 64, गरियाबंद में 56, सूरजपुर में 54, सरगुजा व पेंड्रा-मरवाही में 53-53, जांजगीर-चांपा में 49, दंतेवाड़ा में 44 नए केस मिले हैं। प्रदेश के 16 जिलों में 1 से 100 के बीच मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 21,162 हो गई है।
रायपुर में 4, दुर्ग, राजनांदगांव व कोरबा में 2-2 मौतें
मंगलवार को 47 हजार 509 सैंपलों की जांच की गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 7.36% से घटकर 6.82% हो गई है। कोरोना संक्रमण से रायपुर में 4, राजनांदगांव, दुर्ग व कोरबा में 2-2, बालोद, बलौदाबाजार, महासमुंद, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा व सरगुजा में 1-1 की मौत हुई है। 25 जनवरी को 24 घंटे में सर्वाधिक 23 लोगों की मौत हुई थी, जो तीसरी लहर की सबसे बड़ी संख्या थी। हॉस्पिटल से 148 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 5,452 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है।