रकम दोगुना करने का झांसा देकर 25 लाख रुपये की ठगी, ओडिशा में पुलिस के हत्थे चढ़ा चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर

दुर्ग। पुलिस ने चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को भुवनेश्वर (ओडिशा) से गिरफ्तार किया है। संचय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर 25 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। धोखाखड़ी की शिकायत के बाद पुलिस 2017 से आरोपी की तलाश कर रही थी। बुधवार को दुर्ग एसपी बद्रीनारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा किया। एसपी ने बताया कि संचय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी चलाने वाले अरविंद मिश्रा के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज था। पतासाजी के दौरान अरविंद के भुवनेश्वर में होने की जानकारी मिली।

एसपी मीणा ने बताया कि अरविंद मिश्रा के खिलाफ मोहन नगर थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया था। इस कंपनी के संचालकों द्वारा 13 निवेशकों से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। निवेशकों को इन लोगों ने रकम दोगनी करने का झांसा दिया था। कंपनी के फरार डायरेक्टर अरविंद मिश्रा की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को भुवनेश्वर रवाना किया गया। भुवनेश्वर में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने लगातार रेकी की। तीन दिनों तक पुलिस की टीम ने भुवनेश्वर में डेरा डाले रखा।

कार से बाहर निकला तो पीछा कर पकड़ा 
आरोपी अरविंद मिश्रा कार लेकर बाहर निकला तभी पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को दुर्ग लाया गया। एसपी बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि संजय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड का एक डायरेक्टर प्रबंध मोहंती को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं कंपनी का एक और डायरेक्टर अभी भी फरार है। उसकी भी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा अरविंद मिश्रा की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी संजय ध्रुव, एएसपी ग्रामीण आनंद साहू मौजूद रहे।

रीसेंट पोस्ट्स