खाद की कालाबाजारी व मुनाफाखोरी: 16 प्रतिष्ठानों में अफसरों की दबिश, 5 में 21 दिन तक बिक्री पर प्रतिबंध

दुर्ग। उप संचालक कृषि एसएस राजपूत ने बताया कि जिले में रसायनिक खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत राज्य, जिला व ब्लॉक स्तरीय टीम बनाकर दुर्ग ब्लाक के 5, पाटन के 5 और धमधा के 6 दुकानों में दबिश देकर जांच की गई। इस दौरान कई दुकानों में शासन के नियमों का उल्लंघन, अनियमितता व स्टॉक में गड़बड़ी के मामले पाए गए। इस पर उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के तहत दुकानों के खिलाफ 21 दिन तक विक्रय पर प्रतिबंध के अलावा शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने की सूरत में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

इन अधिकारियों ने की जांच
राज्य स्तरीय टीम के डॉ. सुमीत सोरी सहायक संचालक कृषि, संभागीय कार्यालय की सहायक संचालक पुष्पा राजेंद्रन, कृषि विकास अधिकारी अमित जोशी, ब्लाक पाटन में सहायक संचालक एसके कोर्राम, सहायक सांख्यिकी अधिकारी डीके द्विवेदी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राजेंद्र प्रसाद व सौरभ वर्मा, धमधा में सहायक संचालक सुचित्रा दरबारी, कृषि विस्तार अधिकारी करूणा पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अदिकारी अनिल चंद्राकर ने दुकानों की जांच की।

इन दुकानों में 21 दिन तक बिक्री पर रोक
– कृषि विकास केंद्र गंजपारा दुर्ग
– मुधबन ट्रेडर्स नगपुरा दुर्ग
– डीपीएमके फर्टिलाइजर नई गंजमंडी दुर्ग
– वर्मा कृषि केंद्र गाड़ाडीह पाटन
– कान्हा कृषि केंद्र कुम्हारी
इन्हें जारी किया गया शो-कॉज
– कृषि विकास केंद्र गंजपारा दुर्ग
– मधुबन ट्रेडर्स नगपुरा दुर्ग
– रामदेव फर्टिलाइजर चिखली
– सिन्हा कृषि केंद्र केसरा पाटन
– वर्मा कृषि केंद्र गाड़ाडीह पाटन
– राम सिंह देवांगन पाटन
– साहू कृषि केंद्र सोनपुर पाटन
0 शारदा कृषि केंद्र कुम्हारी धमधा
0 नर्मदा कृषि केंद्र कुम्हारी धमधा
 
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
इधर उप संचालक कृषि एसएस राजपूत ने बताया अभियान चलाकर दुकानों की जांच की गई। जिन दुकानों में गड़बड़ी पाई गई है उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। जांच व कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर राज्य, जिला और ब्लाक लेबल पर टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

रीसेंट पोस्ट्स