वन विभाग, पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 19 किलो पैंगोलन की खाल, तेंदुए के नाखून सहित 4 जिंदा स्टार कछुए बरामद

chintak news

जगदलपुर (चिन्तक)। वन्य जीवों के तस्करी मामले में पुलिस, वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों से 19 किलो पैंगोलन की खाल, तेंदुए के 6 नाखून के अलावा 4 जिंदा स्टार कछुए  भी बरामद किए हैं। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को तस्करों को जगदलपुर बुलवाया गया। सुबह-सुबह दो तस्कर बाइक से सवार जगदलपुर पहुंचे तो रेंजर देवेंद्र वर्मा की टीम और पुलिस जवानों ने दोनों को हाता गाउंड के पास पकड़ लिया। इनसे 12 किलो पैंगोलिन स्केल (खाल) बरामद कर ली गई। रेंजर दवेंद्र वर्मा ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने कई अन्य नाम लिए और ठिकाने बताए। बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में 4 स्थानों पर अलग-अलग टीमों ने छापा मारा। इस दौरान संयुक्त टीम ने 6.9 किलो पेंगोलीन स्केल और तेंदुए के 6 नाखून, दंतेवाड़ा में 4 स्टार कछुए कुल मिलाकर 19 किलो पैंगोलिन स्केल, तेंदुए के 6 नाखून जो कि वन्यजीव अनुसूची प्रथम में आते हैं, 4 स्टार कछुए, एक बोलेरो, दो बाइक जब्त किए।

तस्करों को पकड़ने में प्रशासन के संयुक्त दल ने काम किया। इनमें पुलिस, वन विभाग टाइगर रिजर्व के अफसर शामिल थे। आॅपरेशन में काम किया उनमें तिलोत्तमा वर्मा (आईपीएस) अतिरिक्त निदेशक, वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, सीसीएफ मोहम्मद शाहिद (आईएफएस) वन विभाग जगदलपुर, अभय श्रीवास्तव (सीसीएफ) इन्द्रावती टाईगर रिजर्व, डीएफओ स्टायलो मंडावी (आईएफएस), सुषमा नेताम एसडीओ, एसपी जितेंद्र सिंह मीणा के अलावा वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आॅफ इंडिया और कंजर्वेशन कोर सोसायटी भी शामिल रही। टीम का नेतृत्व जगदलपुर रेंजर देवेंद्र सिंह वर्मा ने किया। जिन 5 तस्करों को पकड़ा गया है उनमें से दो

दंतेवाड़ा और दो बीजापुर के है एक तस्कर बस्तर जिले का है। वन्य जीवों का बड़ी संख्या में शिकार भी दंतेवाड़ा और बीजापुर इलाके में हो रहा है।  ऐसे में माना जा रहा है कि तस्करों के पास जो अवशेष बरामद किए गए हैं वो दंतेवाड़ा और बीजापुर के जंगलों में ही शिकार के बाद निकाले गए हैं। संयुक्त टीम ने बीजापुर के कुटरू के 35 वर्षीय यामु कर्मा, दंतेवाड़ा के गंजेनार के 30 वर्षीय सहदेव कुंजाम, दंतेवाड़ा कारली के 32 वर्षीय सन्नु राम कश्यप, दंतेवाड़ा गंजेनार के 25 वर्षीय मदन मंडावी और बस्तर के बोदेनार सांड्रा के 30 वर्षीय हड़मो को गिरफ्तार किया।

रीसेंट पोस्ट्स