बछिया से हैवानियत, 4 गिरफ्तार, सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों ने की फांसी की मांग
अलवर(एजेंसी)। अलवर के भिवाडी में तीन दिन पहले गाय की बछिया से दुराचार करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। भिवाडी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें 21 साल का जुबेर, 20 साल का चुन्ना उर्फ तारीफ, तालीम और वारिस शामिल हैं। वहीं कई सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों के नेताओं ने तिजारा कस्बा बंद कर आरोपियों की गिरफ्तारी व फांसी की।
गोपालक फतेह मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलिस बताया कि वह अपने गाँव चुहडपुर के जंगलों में मवेशियों को चरने के लिए छोड़ आया था। वापस लौटने पर उसने देखा कि उसके ही गाँव के आधा दर्जन लोगों ने एक बछिया पैर रस्सी से बांधकर उसके साथ गलत कार्य किया। जब फतेह मोहम्मद ने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। आरोपियों के द्वारा घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार के दिशा निर्देश पर पुलिस की सोशल मीडिया टीम और चोपानकी थाने की पुलिस टीम ने 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। अन्य आरोपियों की धर-पकड़ का प्रयास भी जारी है।