आज से दूल्हे के रूप में सजेंगे महाकाल, बरसेगा शिव नवरात्रि का उल्लास

उज्जैन। आज से शिव नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। अगले 9 दिन बाबा महाकाल का हल्दी-चंदन का लेप लगाकर श्रृंगार किया जाएगा। महाशिवरात्रि तक महाकाल को दूल्हे की तरह तैयार किया जाएगा। वस्त्रधारण श्रृंगार से शुरुआत होकर महाशिवरात्रि पर सेहरा श्रृंगार से त्योहार का समापन होगा। 1 मार्च महाशिवरात्रि पर महाकाल में दीपोत्सव का आयोजन होगा। आज से शुरू हुए इस नौ दिनी पर्व में भगवान महाकाल के नौ दिन नौ रूपों में श्रृंगार किया जाएगा। पहले दिन आ वस्त्रधारण श्रृंगार से शुरुआत होगी।

कोटेश्वर कुंड पर 11 पंडितों ने किया गया रूद्र पाठ

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हो गई है। यहां 9 दिनों तक शिव नवरात्रि उत्सव मनाया जाएगा। भगवान महाकाल को दूल्हे स्वरूप में सजाया जाएगा। सोमवार को शिव नवरात्रि उत्सव की शुरुआत मंदिर परिसर में स्थित कोटेश्वर कुंड से की गई। मंदिर प्रशासक की मौजूदगी में मुख्य पुजारी घनश्याम गुरु के साथ 11 पंडितों ने रूद्र पाठ किया। विशेषण मंत्रोच्चारण के साथ नव दिवसीय नवरात्रि की शुरुआत हुई। प्रतिदिन शाम को बाबा महाकाल का दूल्हे रूप में अलग-अलग श्रंगार होगा। आज भगवान महाकाल को साकार रूप में अर्थात वस्त्र धारण करवा कर पूजन पाठ किया जाएगा।

9 दिन में इन स्वरूपों में होगा श्रृंगार 

  • 21 तारीख को वस्त्रधारण श्रृंगार
  • 22 को शेषनाग श्रृंगार
  • 23 को घटाघोप श्रृंगार
  • 24 को छबीना श्रृंगार
  • 25 को होलकर श्रृंगार
  • 26 को मनमहेश श्रृंगार
  • 27 को उमामहेश श्रृंगार
  • 28 फरवारी को शिव तांडव श्रृंगार
  • 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर सेहरा श्रृंगार

रीसेंट पोस्ट्स