सेंसेक्स और निफ्टी आज भारी गिरावट के साथ खुला

Stock market design of bull and bear. (IANS Infographics)

नई दिल्ली/ रूस-यूक्रेन में जंग की बढ़ती आशंका के बीच सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी आज भारी गिरावट के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1244.95 अंकों का गोता लगाकर आज 56,438.64 के स्तर पर खुला वहीं, निफ्टी 17000 के नीचे आ गया। डाऊ जोंस सोमवार को 232 अंक गिरकर 34079 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक में 1.23 फीसद यानी 168 अंकों की गिरवट रही। इस गिरावट की वजह से नैस्डेक 13548 के स्तर पर बंद हुआ। यही नहीं एसएंडपी में भी 31 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

रीसेंट पोस्ट्स