शेयर बाजार खुलते ही बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 15900 के नीचे लुढ़का
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी तेज जंग के चलते कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबार दिन शेयर बाजार खुलते ही बुरी तरह टूट गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1100 अंक टूटकर खुला और खुलने के साथ ही इसमें 1404 अंकों या 2.58 फीसदी की जोरदार गिरावट आ गई, जिससे ये 52,930 के स्तर पर फिसल गया। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 380 अंक फिसलकर 15,866 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। गौरतबल है कि घंटेभर के कारोबार के बाद ही सेंसेक्स में गिरावट और बढ़ गई और यह 1705 अंक टूटकर 52,621 पर पहुंच गया। सोमवार को बैंकिंग शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 29 में गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी बुरी तरह टूटकर 459 अंक नीचे आ चुका है।