BREAKING NEWS: राज्य सरकार ने आईएएस रानू साहू को किया निलंबित, ED ने किया था कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार

रायपुर। कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेजी गईं आईएएस रानू साहू को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। आईएएस रानू साहू 2010 बैच की अधिकारी है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें राज्य शासन ने 22 जुलाई 2023 को निलंबित किया है। समान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट में IAS अफसरों की सिविल लिस्ट में 2 अगस्त को किए गए अपडेट में निलंबन संबंधित जानकारी दी गई है। आपको बता दे की 22 जुलाई को रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

छत्तीसगढ़: ED की तीन दिन की रिमांड पर IAS रानू साहू, शुक्रवार को हुई थी  गिरफ्तारी - IAS Ranu Sahu on ED remand for three days lclg - AajTak

राज्य सरकार ने 22 जुलाई की डेट से उन्हें निलंबित किया है। दरअसल ED की जांच में इस बात का पता चला था कि कोल स्कैम केस में सूर्यकांत तिवारी के साथ आईएएस रानू साहू का क्लोज एसोसिएशन है। कोयले से जुड़ी लेवी का सारा कारोबार कोरबा से हो रहा है। रानू साहू जब कोरबा कलेक्टर थीं इस दौरान सूर्यकांत तिवारी ने कमीशन का पैसा रानू साहू को दिया। उस घूस की राशि से आईएएस साहू ने संपत्तियों को खरीदा, जिसके बाद ने रानू की 5.52 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का अटैचमेंट किया था।

रीसेंट पोस्ट्स