युवक ने शिवनाथ नदी के पुराने पुल से छलांग लगाई, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची

Dainik Chintak Breaking News

दुर्ग। पुलगांव थाना अंतर्गत शिवनाथ नदी के पुराने पुल से बुधवार को युवक ने छलांग लगा दी। युवक की कार पुल के पास खड़ी मिली है। सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलगांव पुलिस पहुंची और स्थानीय मछुआरों की मदद से तलाश की जा रही है। अज्ञात शख्स की गाड़ी का नंबर सीजी 07 AF 9311 है। लंबी तलाश के बाद एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक के शव को निकाल लिया गया है। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव का निकाल लिया गया। फिलहाल जांच की जा रही है।

पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया है। वाहन खुर्सीपार वार्ड 27 निवासी विक्रमजीत के नाम पर है। फिलहाल यह नहीं पता चला कि आत्महत्या करने वाला शख्स विक्रमजीत है या नहीं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।