कार्रवाई: भिलाई में स्टंट करने वाले 18 बाइकों को यातायात पुलिस द्वारा किया गया जप्त
दुर्ग। यातायात पुलिस द्वारा सेंट्रल एवेन्यू पर स्टंट करने वाले 3 KTM, 3 बुलेट, 4 पल्सर और अन्य कुल 18 बाइकों को जप्त किया गया है। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप, यातायात पुलिस द्वारा जप्त वाहनों के अभिभावकों को आज दोपहर 12:00 बजे यातायात मुख्यालय बुलाया गया है ताकि कार्यवाही और समझाइश की जा सके।
यातायात पुलिस द्वारा इन जप्त वाहनों के चालकों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। बिना नंबर की बाइकों, मॉडिफाइड साइलेंसर और तेज रफ्तार वाहनों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सेंट्रल एवेन्यू में स्टंट करने की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई की गई और एक बाइक चालक को गंभीर चोट आई है। यदि किसी व्यक्ति को सेंट्रल एवेन्यू में स्टंट करने वाले वाहनों के चालकों के खिलाफ शिकायत होती है, तो वह शिकायत यातायात व्हाट्सएप नंबर (94791-92029) पर भेज सकता है। यातायात पुलिस द्वारा यह कड़ी कार्यवाही केवल सुरक्षित और व्यवस्थित सड़क परिवहन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे सड़क के नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग करें।