छत्तीसगढ़ में बकरे की हत्या का अनोखा मामला: मालिक ने शव के साथ पहुंचकर थाने में किया रिपोर्ट, ट्रेक्टर चालक पर लगाए गए आरोप

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में बकरे की हत्या का अनोखा मामला सामने आया है। गुरुवार को बकरा मृत हालत में मिला। बकरे के मालिक को पता चला तो वह बकरे का शव लेकर थाने पहुंचा और ट्रेक्टर चालक युवक पर उसकी हत्या का आरोप लगाया। बकरे के मालिक से मुआवजा लेने के बजाय केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

मिली जानकारी के अनुसार बछाली खुर्द गांव निवासी परदेशी राम गोंड खेती किसानी के साथ की बकरा पालन भी करता है। गुरुवार दोपहर को खेत में काम करने के दौरान उसके बेटे ने बताया कि एक बकरे की मौत हो गई। घर पहुंचकर देखा तो बकरे को मारकर पैरावट में छिपा दिया गया। इसके बाद परदेशी ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि मोहदा गांव निवासी उमाशंकर राजपूत ने बकरे की गला दबाकर हत्या की और उसे पैरावट में छिपा दिया।

उमाशंकर राजपूत ट्रैक्टर चालक है। इधर जैसे ही उमाशंकर को पता चला कि उसके खिलाफ शिकायत हुई है तो उसने बकरे के शव को ट्रेक्टर से शव को लेजाकर गांव से एक किमी की दूरी पर फेंक आया। गांववालों की सूचना पर परदेशी ने फेंकी गई जगह से शव का उठाया और थाने पहुंच गया। गुरुवार रात को थाने में गहमा गहमी का माहौल रहा। पुलिस ने इस मामले में मुआवजा लेकर समझौता कराना चाहा लेकिन परदेशी मुआवजा की जगह केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के आश्वासन देने के बाद परदेशी अपने बकरे के शव को लेकर वापस लौटा। पुलिस ने टेक्टर चालक उमाशंकर से पूछताछ की लेकिन उसने बकरे को मारने की बात से इनकार किया है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

रीसेंट पोस्ट्स