डेंगू के प्रकोप से बढ़ी चिंता: नए मरीजों की गिनती में वृद्धि, सबसे अधिक टाउनशिप में मिल रहे मरीज
भिलाई। शहर में डेंगू बीमारी के प्रकोप की वजह से लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं। नवीनतम सूचनाओं के अनुसार, भिलाई से 9 नए डेंगू मरीज सामने आए हैं। भिलाई के टाउनशिप में सबसे ज्यादा मरीज दर्ज किए जा रहे हैं। इस बढ़ते मामले के कारण, 1 डॉक्टर और 2 बच्चे भी डेंगू के शिकार हो गए हैं। बता दें कि इन नए मरीजों में किसी की भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अब तक कुल 78 मरीजों का डेंगू संक्रमण सामने आया है, जिनमें से 15 का उपचार अभी भी जारी है। इन मरीजों को डेंगू की पुष्टि होने के बाद, उन्हें मच्छरदानी में रखकर आइसोलेट कर दिया गया है। प्रशासन लोगों से यह सुनिश्चित करने की अपील कर रहा है कि सफाई का खास ध्यान रखें और डेंगू के लक्षणों की पहचान होने पर तुरंत उपचार कराएं।