कुएं में मिली मां-बेटे की लाश: आत्महत्या की आशंका, बच्चे के साथ तीन दिन से लापता थी महिला


सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम बैजनाथपुर में महिला व उसके दुधमुंहे बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला अपने पांच माह के बच्चे के साथ तीन दिन से लापता थी। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि महिला ने अपने बच्चे के साथ आात्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। यहां के बैजनाथपुर गांव के बनियापारा मोहल्ले में 3 दिन से लापता मां-बेटे की लाश मिली है। 5 महीने का दुधमुंहा बच्चा मां के साथ कपड़े से बंधा था। मृतक महिला का नाम बबीता सिंह है। पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले 16 अगस्त की रात बबीता अपने बच्चे को लेकर किसी को बताए बिना घर से निकल गई। इसके बाद वह नहीं लौटी तो दूसरे दिन से घर वाले उसे तलाश रहे थे। 17 अगस्त को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इधर महिला व बच्चे की तलाश जारी थी इस बीच शनिवार को गांव के कुएं में दोनों के शव देखे गए। गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांववालों की सहायता से शवों को बाहर निकाला। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला ने अपने बच्चे को कपड़े से बांधकर कुएं में छलांग लगा दी। इस मामले में परिजनों व गांववालों से पूछताछ की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि महिला की दिमागी हालत सही नहीं थी।