कोरोना पीड़ितों के लिए जर्सी नीलाम करेंगे बटलर

शेयर करें

लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर जोस बटलर ने कोरोना महामारी के पीड़ितों की सहायता के लिए विश्व कप फाइनल में पहनी अपनी शर्ट को नीलाम करने का फैसला किया है। बटलर ने कहा है कि टी शर्ट की नीलामी से एकत्र होने वाली रकम कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाएगी। बटलर ने सोशल मीडिया पर एक विडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह अपनी जर्सी जिस पर इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं को ई-बे पर नीलाम करने जा रहे हैं।
बटलर ने लिखा, ‘जैसाकि आप जानते हैं कि सभी अस्पताल, डॉक्टर, नर्स और एनएचएस (नैशनल हेल्थ सर्विस) इस समय बहुत कठिन हालातों में काम कर रहे हैं।’ ऐसे में आने वाले सप्ताह और कई महीनों तक उन्हें हमारे सहयोग की जरूरत रहेगी।’इससे पहले रॉयल ब्रॉम्पटन और हेयरफील्ड हॉस्पिटल चैरिटी ने दो अस्पतालों के लिए जीवनरक्षक उपकरणों के लिए चैरिटी लॉन्च करने की अपील की थी। बटलर ने कहा, ‘उनके इन प्रयासों में सहयोग करने के लिए मैं अपनी टी शर्ट दान कर रहा हूं। यह वही टी शर्ट है जो मैंने पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहनी थी। इस पर इंग्लैंड की उस टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर भी हैं।’

You cannot copy content of this page