BREAKING NEWS: भिलाई में दो एटीएम को काटकर लाखों की रकम चोरी, आरोपियों की पकड़ में जुटी दुर्ग पुलिस
दुर्ग। बीती रात शनिवार को हुडको स्थित एसबीआई के 2 एटीएम में चोरों ने गैस कटर से काट के डकैती की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर जांच शुरू कर आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है। आप को बतादे की एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास की घटना के बारे में आप ने कई बार सुना होगा, लेकिन भिलाई में हाल ही में एक घटना में दो एटीएम को काटकर उनके अंदर से लाखों की रकम चुरा ली गई है। चोरों ने चोरी करने के बाद एटीएम को आग लगा दी ताकि सबूत मिटा सकें।
हुडको वार्ड 70 में पिछली रात को दो अलग-अलग एटीएम में चोरी हुई। पहली घटना शनिवार की देर रात करीब 1 से 2 बजे के आसपास मिलन चौक पर हुई है। इसके बाद, दूसरी घटना थोड़ी दूर दशहरा मैदान पर स्थित एसबीआई के एटीएम में 3 से 4 बजे के बीच हुई है। घटना के पीछे 2 से 4 आरोपी होने की उम्मीद हैं, जिन्होंने गैस कटर का उपयोग किया है। सबसे पहले एटीएम की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया और फिर गैस कटर की मदद से एटीएम को काट दिया। कैश निकालने के बाद, एटीएम को आग लगा दी। इसी तरह दूसरे एटीएम के साथ भी किया। दोनों एटीएम आग की वजह से जल के राख हो गए हैं। पुलिस अब आरोपियों की खोज में जुटी है।
बताया जा रहा है कि एटीएम जिस मकान के नीचे लगा था उसके मकान मालिक ने सबसे पहले घटना को देखा। उन्होंने देखा कि एटीएम से धुंआ निकल रहा है। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एटीएम का सारा कैश गायब है। पुलिस को मिलन चौक वाले एटीएम के सामने स्थित मकान के सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के फुटेज मिले हैं।
एसबीआई की तरफ से दोनों ही एटीएम में रात के समय गार्ड की तैनाती नहीं की गई थी। इससे चोरों को वारतदात को अंजाम देने आसानी हुई भिलाई नगर टीआई ने बताया कि एसबीआई को कहा गया है कि वो एटीएम में रात के समय गार्ड की तैनाती करें। एटीएम में कितना कैश था इसकी जानकारी तो एसबीआई के अधिकारियों ने अभी नहीं दी। उनका कहना है कि संडे या त्यौहार के समय वो लोग एक एटीएम में 15-20 लाख रुपए तक कैश डालते हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने दोनों को मिलाकर 30-40 लाख रुपए की चोरी की है।