BREAKING NEWS: शिवनाथ नदी के बड़े पूल से कूद कर युवक ने की आत्महत्या, दूसरे दिन मिली लाश

दुर्ग। जिले के शिवनाथ नदी में एक भयानक हादसा हुआ है। जहाँ पहली बार बड़े पुल से किसी ने छलांग लगाई है। शिवनाथ नदी में बने 50 फिट ऊंचे ब्रिज से एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली। कूदने की आवाज सुनकर एक मछुआरा भागता हुआ आया। इसके बाद उसने एसडीआरएफ और पुलगांव पुलिस को सूचना दी। टीम ने सबह 6 बजे से उसकी तलाश शुरू कर दी थी। 3 घंटे रेश्क्यू के बाद उसका शव नदी से खोजकर बाहर निकाला गया। ब्रिज के ऊपर एक स्कूीट भी बरामद की गई है। वाहन नंबर से युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलगांव पुलिस भी मौके पर थी।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात शिवनाथ नदी के तट पर रहने वाले एक मछुआरे ने एसडीआरएफ और पुलिस को सूचना दी कि एक युवक ब्रिज से नदी में कूद गया है। सूचना मिलते ही SDRF की टीम को वहां भेजा गया। टीम सुबह 6 बजे से रेश्क्यू ऑपरेशन चला रही है। लगभग 3 घंटों रेश्क्यू के बाद उसका शव नदी से खोजकर बाहर निकाला गया। युवक ने लगभग 50 फिट ऊंचे ब्रिज से छलांग लगाई है। वह जिस स्कूटी CG 07 BX 0214 से गया था वो ब्रिज के ऊपर खड़ी मिली है। गाड़ी के नंबर से पुलिस ने युवक का पता लगाया। खुदकुशी करने वाले युवक की पहचान राकेश ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह निवासी केलाबाड़ी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे।