भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 6 में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, अफसरों ने दिए जांच के निर्देश3

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में बड़े हादसे की खबर आ रही है। बीती रात बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-6 में भीषण आग गई। आग लगने की घटना से यहां अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही संयंत्र की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग कैसे लगी इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है। गुरुवार को भी यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद रहीं।

फिलहाल आगजनी से जनहानि की सूचना नहीं है।बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस-6 में पिछले एक सप्ताह से कैपिटल रिपेयर का काम चल रहा है। आग सबसे पहले यहां के हाईटेंशन रूम लगी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने यहां के आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। धीरे-धीरे आग फैलने लगी और फर्नेस के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि यहां चोरी का प्रयास किया गया और केबल कटिंग के दौरान आग लगने की संभावना है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। बहरहाल घटना की सूचना के बाद आला अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

रीसेंट पोस्ट्स