लखोली पार्षद साहू ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री कोष में दिया एक माह का वेतन

0

राजनांदगांव। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में उठाए गए कदम को देखते हुए लखोली वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद भागचंद साहू ने अपने एक महीने के वेतन को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की घोषणा की है। इस आशय का एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित किया गया है। पार्षद भागचंद साहू ने कहा कि कोरोना से जंग के लिए जनसहभागिता से अभिनव पहल करने की जरूरत है। आज का समय समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने तथा इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ने का समय है। इसी तारतम्य में पार्षद भागचंद साहू ने अपने एक महीने के वेतन को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आने का आव्हान किया। पार्षद श्री साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए जारी दिशा निर्देर्शों का पालन करते हुए लॉकडाउन को सफल बनाने प्रत्येक नागरिकों को सहयोग करना होगा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपाय प्रशंसनीय है और लोगों को भी इसमें शामिल होकर सहयोग करना होगा। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे लेकर सरकार ने लॉकडाउन करते हुए गाइडलाइन जारी किया है। पार्षद भागचंद ने कहा कि कोरोना वायरस से सावधानी बरतकर बचा सकता है। इसलिए सभी सतर्क रहे और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचे। ऐहतियात के तौर पर जितना कम हो सकेए उतना कम बाहरी संपर्क में रहें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। आज कोरोना के कहर से सारी मानव जाति खतरे में है जिसमें हम भारतवासी और छत्तीसगढ़ की जनता भी शामिल हैं जिसे देखते हुए लखोली के पार्षद भागचंद साहू ने अपनी उदारता और मानवता का परिचय देते हुए अपनी एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है। इसी तरह की मानवता का परिचय छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी पार्षदों को भी देना चाहिए और अपनी एक माह का वेतन मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा करवाना चाहिए जिससे लाक-डाऊन के दौरान आर्थिक समस्या से जूझ रहे गरीब मजदूर परिवारों की मदद की जा सके और कोरोना की समस्या से निपटा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स