जनता से संवाद स्थापित करने के लिए फेसबुक लाइव में आया -देवेंद्र यादव

0

भिलाई। कोरोना को हराने के लिए भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव जनता व समाजसेवी संस्थाओं के साथ सहयोग और योगदान से लगातार प्रयास कर रहे हैं। फेसबुक लाइव के माध्यम से महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि फेसबुक लाइव में कई ट्रांसपोर्टर साथियों ने अपनी समस्याएं बताई थी। जिस पर उन्होंने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी से चर्चा किए थे। और इसका परिणाम काफी सुखद आया है। सीएम माननीय भूपेश बघेल जी और ट्रांसपोर्ट मंत्री मो. अकबर जी ने घोषणा कर दिए हैं कि प्रदेश भर के ट्रांसपोर्टर का 331 करोड़ का टैक्स, इंट्रेस्ट और पेनाल्टी माफ किया है। इसके अलावा शासन ने और भी कई घोषणा की है। जिसकी जानकारी महापौर ने फेसबुक लाइव पर से दी। महापौर ने फेसबुक लाइव के माध्यम से बताया कि लोग बिजली बिल, स्कूल फीस, सेनेटाइजर, राशन, मास्क आदि विषयाें पर सवाल पूछते है और सुझाव भी देते है। इन सभी सवालों व समस्याओं पर वे सीएम से चर्चा करते है। सरकार ने जनता के हित में लगातार काम कर रही है। शासन ने घोषणा किया है कि लोग बिना अधिभार के दो माह का बिल एक आने वाले माह में चुका सकते हैं। फेसबुक लाइव पर महापौर देवेंद्र यादव ने बताया कि एक बच्ची ने कमेट कर अपने स्कूल की परीक्षा के बारे में पूछा था, कि उनका अब क्या होगा। उन्हें महापौर ने बताया कि अब बोर्ड परीक्षाओं को छेाड़ बांकि कक्षाओं के बच्चे का जनरल प्रमोशन होगा। सरकार ने इसकी भी घोषणा कर दी है। साथ ही शासन ने यह भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों की फीस लेने के लिए पालकों को स्कूल प्रबंधन दबाव नहीं बनाएंगे। इसी कड़ी में जनता से संवाद स्थापित करते हुए महापौर ने कहा कि वे फेसबुक लाइव में इसी लिए आए क्योंकि जो जिम्मेदार लोग कोरोना के रोकथाम व जनता की मदद के लिए काम कर रहे हैं। उनके औैर जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो सकें। ताकि लोगों की समस्याएं व सुझाव लेकर जनता से जुड़ कर काम कर सके और कोरोना को भिलाई से पूरी तरह मिटा सकें। फेसबुक लाइव पर महापौर ने कहा कि देश में कोरोना के पाजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं। प्रदेश में राहत की बात है कि दो लोग स्वथ्य हो गए। लेकिन यहां भी मरीज बढ़े है। अब तक भिलाई की जनता जैसा साथ दे रही है। वैसा ही साथ दे। महापौर ने कहा कि अभी भी खतरा टला नहीं है। लोग सावधानी बरते,घर में रहे। अपने और अपनेे परिवार को सुरक्षित रखें। साथ ही उन लोगों को धन्यवाद दिया जो लाकडाउन का पालन कर रहे हैं। साथ ही दानदाता संतोष राय, सुरेश चंद जैसे महानुभावओं का दिल से आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स